बिना सब्सिडी वाली LPG गैस हुई महंगी, 38.50 रुपये/सिलेंडर बढ़े दाम

नई दिल्ली । सीमा पर पाक की तरफ से हो रही फायरिंग और भोपाल में सिमी कार्यकर्ताओं के एनकाउंटर के हो हल्ला के बीच सरकार ने सब्सिडी वाले और गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ा दी हैं । बिना सब्सिडी वाली LPG गैस सिलेंडर पर 38.50 रुपये की बढ़ोत्तरी की गयी है ।

दिल्ली में सब्सिडी वाला सिलेंडर दो रुपये महंगा होकर 430.64 रुपये का हो गया है। मंगलवार एक नवंबर से महंगे हो जाएंगे। वहीं गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर अब दिल्ली में 529.50 रुपये का हो गया है। इसके दाम में 38.50 रुपये का इजाफा हुआ है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में इससे पहले 28 अक्तूबर को मामूली वृद्धि की गई थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital