बंगाल के कथित गौरक्षको पर दिखी ममता की सख्ती, रातो रात उतार लिए बोर्ड

कोलकाता । पीएम नरेंद्र मोदी का गोरक्षकों के खिलाफ बयान आने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी व्हिप जारी कर दिया है कि गोरखधंधों में शामिल गोरक्षकों को बख्शा नहीं जाए, उनके खिलाफ कार्रवाई में प्रशासन कोई कोताही न बरते।

ममता ने यह आदेश गृहमंत्रालय से जारी हुई एडवाइजरी के बाद दिया है। लेकिन दिलचस्प बाद यह है कि सूबे में गोरक्षकों ने खुद को ‘गो विकाशक’ बताना शुरू कर दिया है। वहीँ राज्य में कथित गौ रक्षको पर सरकार की सख्ती का असर दिख रहा है । कई ज़िलों में गौरक्षक दलो ने रातो रात अपने बोर्ड उतार लिए और पहले से चल रहे कार्यालयों को ताला मारकर भूमिगत होगये हैं ।

पश्चिमी मिदनापुर में पुलिस ने एक गोरक्षक दल के खिलाफ सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने के आरोप में केस दर्ज किया है। बीते दो हफ्तों में गोरक्षक दल ने दो सम्मेलन आयोजित किए थे। इन कार्यक्रमों को 31 जुलाई और 7 अगस्त की तारीख में दो जिलों में आयोजित किया गया था। राज्य में गोरक्षक समिति के अध्यक्ष सुब्रत गुप्ता ने बताया कि वह कभी गोरक्षक नहीं रहे, वह गो विकाशक हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital