फिर चली शॉटगन: कहा ‘इंदिरा हार सकती हैं तो मोदी क्यों नहीं’

फिर चली शॉटगन: कहा ‘इंदिरा हार सकती हैं तो मोदी क्यों नहीं’

प्रयागराज(इलाहाबाद)। बीजेपी के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि 2019 के चुनाव में बीजेपी और पीएम मोदी की डगर आसान नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जब इंदिरा गांधी हार सकती हैं तो नरेंद्र मोदी क्यों नहीं हार सकते।

शत्रुघ्न सिन्हा ने जम्मू कश्मीर विधानसभा भंग किये जाने को लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ बताया है और कहा है कि वहां जो कुछ भी हुआ वह पूरी तरह से ग़लत है।

उन्होंने कहा कि अब लोग जानना चाहते हैं कि छुट्टी के दिन जब फैक्स तक रिसीव नहीं हो सका, उस दिन विधानसभा भंग करने का आदेश कैसे दे दिया गया।

प्रयागराज(इलाहाबाद) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि 2019 में बीजेपी और पीएम मोदी की डगर आसान नहीं होगी। हालाँकि सिन्हा ने यह भी कहा कि वे कोई ज्योतिषी नहीं हैं लेकिन लेकिन अपने अनुभव के आधार पर कह सकते हैं कि सरकार की लोकप्रियता अब पहले जैसी नहीं रही लोकसभा का चुनाव बीजेपी के लिए कतई आसान नहीं होगा।

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जो लोग पीएम मोदी के समर्थन में कहते हैं कि उनके खिलाफ कोई विकल्प नहीं हैं तो उन्हें समझ लेना चाहिए कि विकल्प तो खुद ब खुद तैयार हो जाता है। इंदिरा गांधी जैसी नेता जिसे दुनिया की सबसे ताकतवर लेडी कहा जाता था और कोई भी उनकी हार के बारे में सोच नहीं सकता था, वह भी चुनाव हार गई थीं।

सिन्हा ने कहा कि जनता जब किसी से नाराज़ होती है तो सबसे पहले उसे बदलने का काम करती है, उसके बाद विकल्प की तलाश करती है। उन्होंने कहा कि यह पंडित नेहरू से लेकर अटल बिहारी वाजपेई तक के समय में भी हुआ है और अब 2019 में भी होगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital