प्रियंका को महासचिव बनाये जाने के बाद कांग्रेस के दरवाज़े पर दस्तक दे रहे बीजेपी के दिग्गज

प्रियंका को महासचिव बनाये जाने के बाद कांग्रेस के दरवाज़े पर दस्तक दे रहे बीजेपी के दिग्गज

नई दिल्ली। प्रियंका गांधी को कांग्रेस का महासचिव बनाये जाने के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में आये परिवर्तन के बाद लखनऊ में बीजेपी के कई दिग्गजों द्वारा कांग्रेस के दरवाज़े पर दस्तक दिए जाने की चर्चाएं तेज हो रही हैं।

कभी कांग्रेस छोड़कर गए एक बीजेपी सांसद को लेकर चर्चाएं गर्म होने के अलावा कई बीजेपी के दिग्गजों के नाम लेकर कहा जा रहा है कि वे कांग्रेस के सम्पर्क में हैं और कभी भी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

पार्टी सूत्रों की माने तो टिकिट कटने के अंदेशे के तहत पांच से अधिक बीजेपी सांसद कांग्रेस में अपना सुरक्षित ठिकाना तलाश रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि प्रियंका गांधी को महासचिव बनाये जाने और पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभार दिए जाने के बाद बीजेपी के कई दिग्गजो को अब कांग्रेस में अपना भविष्य दिखने लगा है।

सूत्रों ने कहा कि 2014 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी के टिकिट पर सांसद बने कांग्रेस के एक पुराने वफादार चोरीछिपे प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर से मुलाकात कर चुके हैं। माना जा रहा है कि उक्त बीजेपी सांसद के साथ कई अन्य सांसद भी कांग्रेस के सम्पर्क में आ चुके हैं और प्रियंका गांधी के चार्ज लेने के बाद वे कांग्रेस में शामिल हो जायेंगे।

सूत्रों ने कहा कि ये बीजेपी नेता कभी कांग्रेस के वफादार रहे थे लेकिन उत्तर प्रदेश में कांग्रेस संगठन की दुर्गति के चलते सुरक्षित स्थान तलाशने की कवायद के तहत ये नेता बीजेपी में शामिल हो गए थे।

अब प्रियंका गांधी को कांग्रेस संगठन में जगह दिए जाने के बाद इन बीजेपी नेताओं को लगता है कि अब कांग्रेस प्रदेश में फिर से वापसी करने के मुहाने पर खड़ी है। फ़िलहाल देखना है कि लखनऊ से शुरू हुई यह चर्चा असलियत में कितना खरा उतरती है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital