पेमा खांडू बने अरुणाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, देश के सबसे युवा सीएम
ईटानगर । पेमा खांडू ने रविवार (17 जुलाई) को अरुणाचल प्रदेश के सीएम पद की शपथ ले ली है। पेमा 36 साल के हैं और नबाम तुकी की जगह उन्होंने इस पद को संभाला है। पेमा खांडू दिवंगत नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के बेटे हैं।
पेमा खांडू उन तीस विधायकों में शामिल थे जिन्होंने नबाम के खिलाफ आवाज उठाई थी। इससे पहले खांडू जाकर राज्यपाल से मिले थे। उन्होंने बताया था कि नबाम के हटने के बाद सारे बागी विधायक कांग्रेस के साथ हैं।
Itanagar: Pema Khunda sworn-in as Arunachal Pradesh CM. Chowna Mein sworn-in as the Deputy CM of Arunachal Pradesh pic.twitter.com/fcbVxK7kb2
— ANI (@ANI) July 17, 2016
विधानसभा में अब कुल विधायकों की संख्या 58 है जिसमें भाजपा के पास 11 और दो निर्दलीय विधायक हैं। विधानसभा अध्यक्ष नबाम रेबिया और वापसी करने वाले बागियों को मिलाकर कांग्रेस के पास अब 45 विधायकों की ताकत है। सदन में शक्ति परीक्षण होने पर कांग्रेस आसानी से अपनी ताकत दिखा सकती है।