पार्टी सांसदों को मोदी का फरमान : देश भर में निकालें तिरंगा यात्रा

NarendraModi

नई दिल्ली । बीजेपी 15 से 22 अगस्त तक देशभर में तिरंगा यात्रा निकालेगी। मानसून सत्र के दूसरे दिन पीएम मोदी ने कार्यवाही शुरू होने से पहले संसदीय दल की बैठक बुलाई।

इस बैठक में उन्होंने सभी नेताओं को निर्देश दिया कि 15 अगस्त के मौके पर सभी सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर तिरंगा यात्रा निकालें।पीएम मोदी ने 70वीं सालगिरह पर सभी सांसदों को 15 अगस्त से एक हफ्ते तक अपने इलाके में रहने और जनता को अपने 70 काम गिनाने के निर्देश दिए।

ये कैसा राष्ट्रवाद : लोकसभा में शोक संदेश के दौरान हंसते दिखे मोदी के मंत्री

तिरंगा यात्रा को लेकर पीएम ने कहा कि तिरंगा आठ फीट का होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही 70 उपलब्धियां तलाशने के लिए जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सांसदों की कमेटी का भी गठन किया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital