पशु ले जा रहे लड़को से मारपीट और पेशाब पीने को मजबूर करने वाला भाई सहित गिरफ्तार
नई दिल्ली । पंजाब में गौरक्षा की आड़ में लूटपाट करने, लोगों को प्रताड़ित करने वाले कथित गौरक्षक दल के अध्यक्ष और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है । इस कथित गौरक्षक दल के अध्यक्ष सतीश कुमार को पंजाब पुलिस ने यूपी वृन्दावन से गिरफ्तार किया । केस दर्ज होने के बाद से सतीश कुमार वृन्दावन में छिपा हुआ था ।
राजपुरा सिटी थाना इंचार्ज गुरजीत सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पर्चे में जिन दो और गो रक्षकों को नामजद किया गया है, उनकी तलाश की जा रही है। बाकी अज्ञात गो रक्षकों के बारे में पुलिस रिमांड के दौरान सतीश कुमार से जानकारी हासिल करेगी।
राजपुरा पुलिस ने सतीश कुमार समेत 24 गो रक्षकों के खिलाफ आठ अगस्त को सिटी थाने में केस दर्ज किया था। इन पर आरोप थे कि गो रक्षा के नाम पर इन्होंने पशुओं को लेकर जाने वाले वाहनों के चालकों से बुरी तरह से मारपीट की, उनके साथ लूटपाट की और यहां तक कि कुछ के मुंह पर पेशाब तक किया।
एक दिव्यांग को भी इन लोगों द्वारा बुरी तरह से पीटने का वीडियो सामने आया है। दल के सदस्य गो रक्षा के नाम पर लोगों को धमकियां भी देते थे। इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की थी। केस दर्ज होने के बाद से सतीश कुमार अपने साथियों के साथ फरार था।