नाइक के बाद अब्दुस सामी की वेबसाइट्स व ब्लॉग पर पाबंदी

Abdus-sami

नई दिल्ली । इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक पर पैदा हुए विवाद के बाद केंद्र सरकार ने मौलवी अब्दुस सामी के खिलाफ कार्रवाई की है। सरकार ने सामी की तीन वेबसाइट और ब्लॉग को ब्लॉक कर दिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 46 वर्षीय सामी को इसी साल आतंकी संगठन आईएस से संबंध के आरोप में उसे गिरफ्तार किया था। आईएस समर्थक सामी उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला है।

एक अग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक, सामी हैदराबाद, बेंगलुरू, मुंबई और यूपी में अपने बयानों से करीब दो दर्जन युवाओं को प्रेरित कर चुका है। वो muftiabdussamiqasmi.in, abdussamiqasmiblogspot.in और tamireummat.com नाम से तीन वेबसाइट भी चलाता था। जो आईएस का समर्थन करती थी।

एक अधिकारी ने बताया कि सामी यू ट्यूब पर अपने बयानों के वीडियो को अपलोड करता था। जिनमें वो सीरिया, इराक और यमन जाने वालों की वकालत करता था। फिलहाल एनआईए उसके ट्विटर अकाउंट के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है। सामी ने अपने बयानों की वीडियो साल 2013 में ittaqullah.com अपने समर्थकों की मदद से अपलोड की।

एक अधिकारी ने बताया कि सामी अपने बयानों के वीडियो को ई मेल के जरिए अपने समर्थकों के पास भेजता था। जिसके बाद वो उसे वेबसाइट पर अपलोड करते थे। 2014 में उसने अपनी वेबसाइट muftiabdussamiqasmi.in.Sami की शुरूआत की।

एनआईए के मुताबिक सामी आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात के अलावा कई राज्यों में गया। इन राज्यों में वो आईएस का प्रचार करता था। साथ ही वो युवाओं को आईएस के लिए लड़ने के लिए सीरिया जाने के लिए भी प्रोत्साहित करता था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital