दहेज़ लालची को सबक : निकाह के दो घंटे बाद ही दहेज़ में मांग ली कार, पत्नी ने मांग लिया तलाक

मेरठ । यूपी के बागपत जिले के दाहा गांव में दहेज़ मांगने का एक अजीब मामला प्रकाश में आया है । यहाँ एक लड़के ने निकाह के दो घंटे बाद ही अपनी ससुराल फोन कर दहेज़ में कार की फरमाइश कर दी । पति की इस बात से दुखी पत्नी ने उसी समय पति से तलाक मांग लिया ।

मामला पंचायत में पहुंचा तो पंचायत ने इस तलाक को मजूरी देते हुए लड़के वालो पर 2 लाख 75 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। यह रकम महिला के घरवालों को मिली है। नजमा (बदल हुआ नाम) ने बताया, ‘शादी के दो घंटे के अंदर ही मेरे पति ने कार की मांग की। मैंने उनकी डिमांड पूरी करने के बजाए उनसे तलाक ले दिया। दूसरी लड़कियों को भी ऐसा करके दहेज मांगने वालों को सबक सिखाना चाहिए।’

24 साल की नजमा की शादी 21 जुलाई को भगवानपुर नांगल गांव के रहने वाले आरिफ से हुई थी। गांव के प्रधान सुशील राणा ने कहा कि नजमा अपने पति के साथ रहना चाहती थी, लेकिन आरिफ दहेज की मांग को लेकर अड़ा हुआ था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital