ताज महल के बाद टीपू सुल्तान पर विवाद, केंद्रीय मंत्री ने कहे अपशब्द

ताज महल के बाद टीपू सुल्तान पर विवाद, केंद्रीय मंत्री ने कहे अपशब्द

नई दिल्ली। ताजमहल मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब बीजेपी ने टीपू सुल्तान की जयंती को लेकर बखेड़ा खड़ा कर दिया है। कर्नाटक सरकार द्वारा मनाई जाने वाली टीपू सुल्तान जयंती में केंद्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

इतना ही नहीं हेगड़े ने टीपू सुल्तान को बर्बर, निरंकुश और मास रेपिस्ट करार दिया है। हेगड़े ने कर्नाटक के अधिकारियों को लिखे पत्र की कॉपी ट्विटर पर शेयर की है।

हेगड़े ने कहा कि ‘मैंने कर्नाटक सरकार को एक ऐसे बर्बर हत्यारे, कट्टरपंथी और मास रेपिस्ट का महिमामंडन के लिए आयोजित होने वाली जयंती कार्यक्रम में मुझे नहीं बुलाने के बारे में बता दिया है।”

हेगड़े की टिप्पणी पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हेगड़े की आलोचना करते हुए कहा है कि केंद्रीय मंत्री होने के नाते उन्हें इस तरह की टिप्पणी और पत्र नहीं लिखना चाहिए था। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ टीपू सुल्तान ने चार युद्ध लड़े थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि टीपू सुल्तान जयंती कार्यक्रम में राज्य के सभी मंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों और अन्य गणमान्यों को पत्र भेजा जाता है, समारोह में शामिल होना या न होना उनकी मर्जी पर निर्भर करता है। इसे राजनीति का विषय नहीं बनाना चाहिए।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital