टॉयलेट घोटले पर बोले लालू: मुझे कहा चारा खाया, अब नीतीश ने क्या खाया?

टॉयलेट घोटले पर बोले लालू: मुझे कहा चारा खाया, अब नीतीश ने क्या खाया?

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बिहार में शोचालय घोटाले के खुलासे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। लालू बोले मुझे बोलते थे चारा खाया है अब नीतीश ने क्या खाया ?

लालू ने ट्विटर पर अपने चिरपरिचित अंदाज़ में ट्वीट कर कहा ‘चारा घोटाले में इन लोगों ने कहा था कि लालू सारा चारा खा गए. अब शौचालय घोटाले में वो क्या बोलेंगे, नीतीश क्या खा गए?’

इससे पहले राजद अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट को ‘ब्रेकिंग’ बताते हुए लिखा, ‘बिहार में अब करोड़ों का शौचालय घोटाला. कागजों में ही हजारों शौचालय खा गई नीतीश सरकार। शौचालय भी नहीं छोड़े? मुख्यमंत्री ईमानदार है, है ना?’ इस संबंध में एक ट्वीट को री-ट्वीट कर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लिखा, ‘नीतीश सरकार को घोटालों की ‘सोच’ कभी भी आ सकती है।’

गौरतलब है कि पटना में शौचालय बनाने के नाम पर स्वयंसेवी संस्थाओं (एनजीओ) द्वारा 13 करोड़ रुपये की राशि के बंदरबांट का मामला सामने आया है।

आरोप है कि पटना में शौचालय बनाने का पैसा लाभुकों को सीधे खाते में भेजने के बजाय लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) ने तीन स्वयंसेवी संस्थाओं के खाते में भेज दिया। इस मामले में लेकर पटना के गांधी मैदान थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital