टाइम्स नाऊ से निकाले गए अर्नब गोस्वामी !
नई दिल्ली । क्या अब एंकर अर्नब गोस्वामी अब टाइम्स नाऊ चैनल का हिस्सा नही हैं? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टाइम्स ग्रुप ने अर्नब गोस्वामी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है । एक वेबसाइट का दावा है कि अर्नब ने टाइम्स ग्रुप की एडिटोरियल बैठक के दौरान खुद अपने इस्तीफे की घोषणा की, वहीँ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अर्नब ने मीटिंग में यह भी कहा कि खेल अब शुरू हुआ है ।
इस संबंध में हकीकत जानने की कोशिश की गयी लेकिन टाइम्स समूह के लोगों ने आधिकारिक रूप से इस पर कोई घोषणा या प्रतिक्रिया नही दी है । फ़िलहाल यह खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल रही है ।
अर्नब गोस्वामी कई विवादों का हिस्सा रहे । उन्होंने कई मौको पर डिबेट कार्यक्रमो के दौरान स्तरहीन शब्दो का इस्तेमाल भी किया । वे अपनी बात को बड़ा और सही पेश करने के लिए चीखने चिल्लाने लगते थे । टाइम्स नाऊ पर उनके कार्यक्रम के दौरान कई मौके ऐसे आये जब उन्हें अपशब्द बोलने के लिए टोका गया ।
अर्नब गोस्वामी ने टाइम्स नाऊ से इस्तीफा दिया है या उन्हें हटाया गया है अभी इस विषय में पुख्ता रूप से कुछ कह पाना मुमकिन नहीं है । अभी इस मामले में और व्यौरे की प्रतीक्षा की जा रही है ।