झूठ बोलने में इनसे बड़ी सरकार नहीं देखी: दिग्विजय

झूठ बोलने में इनसे बड़ी सरकार नहीं देखी: दिग्विजय

नई दिल्ली। कश्मीर में सरकार और सेना की बढ़ती हलचलों के बीच कई सवाल उठ रहे हैं। कश्मीर में अचानक अर्धसैनिक बलो की तादाद बढ़ाये जाने, अमरनाथ यात्रा रोके जाने और पर्यटकों को राज्य छोड़ने के सरकारी फरमान के बीच सरकार इस मामले में ज़्यादा जानकारी नहीं दे रही। जबकि विपक्ष सरकार सरकार की मंशा को लेकर शंकित है।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य सभा में कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाया कि “आखिर अमरनाथ यात्रा को रोके जाने का फैसला क्यों लिया गया ? संवाददाताओं से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं नहीं समझ पाया. लाखों अमरनाथ यात्रियों को बेहद असुविधा हुई है। मुझे इस सरकार पर कतई भरोसा नहीं है। झूठ बोलने में मैंने इनसे बड़ी सरकार नहीं देखी।”

वहीँ दूसरी तरफ कश्मीर को लेकर गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गयी एडवाइजरी के बाद पर्यटकों ने वापस लौटना शुरू कर दिया है। सरकार की एडवाइजरी के बाद राज्य के लोगों में तरह तरह की अफवाहें और भ्रम फ़ैल रहे हैं।

कयासों और अटकलों के बीच जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मालिक ने शनिवार को कहा कि अफवाहों से सावधान रहें। कोई चिंता की बात नहीं है। कश्मीर में सरकार और सेना की बढ़ती हलचलों को लेकर जम्मू कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों ने अंदेशा जताया है कि केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर राज्य के विशेष दर्जे को लेकर बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। इनमे फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ़्ती शामिल हैं।

वहीँ दूसरी तरफ विश्व हिन्दू परिषद से जुडी साध्वी प्राची ने कहा है कि ‘अमरनाथ यात्रा पर जो रोक लगाई गई है उसके पीछे बड़ा उद्देश्य है। उद्देश्य है 15 अगस्त को कश्मीर में झंडा फहराने का जिसको लेकर तैयारियां चल रही हैं।’ साध्वी प्राची न तो केंद्र सरकार का हिस्सा है और न ही सत्तारूढ़ दल से उसका कोई नाता है। अगर साध्वी प्राची के बयान में कोई सच्चाई है तो फिर सवाल यह भी उठता है कि आखिर सरकार के कदमो की जानकारी साध्वी प्राची के पास कैसे पहुंची ?

सच्ची जो भी हो फिलहाल कश्मीर में बढ़ती सरकारी हलचलों को लेकर लोगों में संदेह का माहौल है। शनिवार को भी लोगों को दुकानों से बड़ी मात्रा में राशन खरीदते हुए देखा गया। इतना ही नहीं एटीएम और पेट्रोल पम्पो पर भी भीड़ बरकरार है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital