झारखंड: सीएम ने महिलाओं से धुलवाए अपने पैर

रांची। महिलाओं के सम्मान की बात करने वाली बीजेपी के अपने ही मुख्यमंत्री के एक कारनामे ने उसे कठघरे में ला खड़ा किया है। 7 जुलाई को जमशेदपुर के बह्म लोक धाम में हुए ‘गुरु महोत्सव’ कार्यक्रम में शामिल हुए झारखण्ड के मुख्यमंत्री पर महिलाओं से अपने पैर धुलवाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को महिलाओं से अपने पैर धुलवाते देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद बैकफुट पर आयी बीजेपी इसे संस्कृति और परम्परा का नाम देकर अपना बचाव कर रही है।
इस वीडियो के वायरल होने से फिलहाल बीजेपी के उन दावों पर सवालिया निशान ज़रूर लग गया है जिनमे वह महिलाओं को सम्मान और सामान अधिकार देने की बात करती रही है। हालाँकि इस वीडियो के बारे में अभी सीएम रघुवर दास की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन राजनैतिक दृष्टि से यह मुद्दा तूल पकड़ने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
गौरतलब है कि इससे पहले संघ के एक कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत और विहिप नेताओं का भी महिलाओं से अपने पैर धुलवाने का मामला प्रकाश में आ चूका है।
#WATCH: Women wash feet of #Jharkhand CM Raghubar Das on a ‘Guru Mahotsav’ event held at Jamshedpur’s Brahma Lok Dham. (July 7) pic.twitter.com/86wUeIpKzh
— ANI (@ANI_news) July 9, 2017