जल्द नई पार्टी का एलान करेंगे शरद यादव, चुनाव आयोग में किया पंजीकरण के लिए आवेदन

जल्द नई पार्टी का एलान करेंगे शरद यादव, चुनाव आयोग में किया पंजीकरण के लिए आवेदन

नई दिल्ली। जदयू के बागी नेता शरद यादव जल्द ही नई पार्टी के नाम की घोषणा करेंगे। उन्होंने नई पार्टी बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इतना ही नहीं शरद यादव की तरफ से नई पार्टी के पंजीकरण के लिए चुनाव आयोग में आवेदन भी दाखिल किया जा चूका है।

एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए शरद यादव के करीबी और जदयू के पूर्व राज्य सभा सांसद अली अनवर ने कहा कि नई पार्टी बनाने की दिशा में काम चल रहा है।

उन्होंने कहा कि सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जल्द ही नई पार्टी के नाम का एलान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले दस दिन के अंदर नई पार्टी के नाम के बारे में घोषणा क्र दी जायेगी।

समझा जाता है कि आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए शरद यादव ने नई पार्टी के पंजीकरण के लिए आवेदन किया है। हालाँकि जदयू पर दावे को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में अगली सुनवाई एक मार्च को होनी है। लेकिन माना जा रहा है कि शरद यादव कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं हैं।

यदि जनतादल यूनाइटेड के नाम और सिंबल पर दिल्ली हाईकोर्ट में भी उनका दावा रद्द हो जाता है तो वे तुरंत नई पार्टी के नाम का एलान कर देंगे। इसलिए हाईकोर्ट में सुनवाई से पहले ही नई पार्टी के पंजीकरण के लिए आवदेन डाला गया है।

वहीँ सूत्रों की माने तो शरद यादव कांग्रेस से सम्पर्क बनाये हुए हैं और नई पार्टी के गठन के बाद उनकी पार्टी का लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन होना तय माना जा रहा है। वहीँ दूसरी तरफ शरद याद कम्युनिस्ट नेताओं के साथ भी सम्पर्क बनाये हुए हैं। शरद यादव 2019 का लोकसभा चुनाव विपक्षी दलों का एक महागठबंधन बनाकर लड़ने के पक्षधर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने अपने प्रयासों को जारी रखा है।

बता दें कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ शरद यादव ने अहम भूमिका निभाई थी। विपक्ष को एक मंच पर लाने के प्रयासो के तहत शरद यादव ने पिछले दिनों साझा विरासत के बैनर तले देश के कई शहरो में कार्यक्रम भी आयोजित किये थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital