जम्मू बंद के दौरान दुकाने बंद कराने पहुंचे बजरंगदल कार्यकर्ताओं को दुकानदारों ने दौड़ाकर पीटा
जम्मू। अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के विरोध में जम्मू बंद के एलान के बाद दुकाने बंद करवाने निकले बजरंगदल और हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं को दुकानदारों के गुस्से का सामना करना पड़ा।
दूकान बंद करने के लिए ज़बरदस्ती कर रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं को दुकानदारों ने इलाके से दौड़ा कर ही दम लिया।
डिग्याना क्षेत्र में बजरंग दल के कार्यकर्ता एक दुकान में घुस गए और दुकान को तुरंत बंद करने के लिए कहा। मौके पर आसपास के दुकानदार भी एकत्र हो गए और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से भिड़ गए। दुकानदारों ने एकजुटता दिखाते हुए बजरंग दल का विरोध किया।
इतना ही नहीं लाठी डंडे लेकर दुकाने बंद कराने पहुंचे बजरंगदल के कार्यकर्ताओं की दुकानदारों ने जमकर धुनाई भी की। जिसमे एक कार्यकर्ता नीरज को चोटें आई जिसे बाद में अस्पताल ले जाया गया।
बजरंगदल के लोग जिस इलाके में दुकाने बंद करवाने पहुंचे थे वहां अधिकांश दुकाने सिख समुदाय के लोगों की हैं। दुकानदारों का कहना था कि बजरंग दल के लोग यहाँ आकर दादागिरी कर रहे थे। वे इलाके की शांति को पलीता लगाने के उद्देश्य से जमा हुए थे।