जब पीएम् मोदी ने भारत को गोल्ड मेडल न मिलने पर कहीं थीं ये बातें
नई दिल्ली । सोशल मीडिया पर वायरल एक विडियो में पीएम् नरेन्द्र मोदी भारत को गोल्ड मेडल न मिलने पर निशाना साध रहे हैं । इसमें वे दावा करते नजर आते हैं कि अगर सोच हो तो बड़ी आसानी से ओलिंपिक में काफी सारे मेडल जीते जा सकते हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स मोदी का यह वीडियो शेयर करते हुए उन पर जमकर निशाना साध रहे हैं। सोशल मीडिया का कहना है कि मोदी ने सरकार में आने के बाद यह फॉर्मूला क्यों नहीं लागू किया। इस विडियो में मोदी के पुणे में 2013 में दिए गए भाषण के अंश है।
इस विडियो में ओलिंपिक्स में भारत के ज्यादा पदक न जीत पाने का जिक्र करते हुए नरेन्द्र मोदी कहते हैं, ‘उस समय टीवी में, अखबारों में, नेता, सामाजिक जीवन में सभी यह चर्चा करते हैं कि इतना बड़ा देश गोल्ड मेडल नहीं मिला। इतना बड़ा देश मेडल नहीं मिला। फलाना देश यह कर गया। ढिकाना देश यह कर गया।
मोदी आगे कहते हैं “ठीक है स्थिति है, लेकिन क्या कभी देश की शिक्षा व्यवस्था को हमने इसके साथ जोड़ा? हमारी युवा पीढ़ी को क्या अवसर दिया? और क्या मित्रों 120 करोड़ के देश में यह नहीं मिल सकता? अगर सेना के जवानों को यह काम दिया जाए। सेना के जवानों में स्पोर्ट्स के रूटीन वाले जो हैं, उनको एक अलग जगह पर रखा जाए। उनको ही ट्रेनिंग देने का काम किया जाए तो मैं आपको बताता हूं मित्रों कि पांच, सात, दस मेडल तो ये हमारे सेना जवान ही ले आएंगे। सोच चाहिए सोच।”
सोशल मीडिया पर यूजर्स इस विडियो को शेयर कर पूछ रहे हैं कि मोदी ने सरकार में आने के बाद यह फॉर्मूला क्यों नहीं लागू किया। बता दें कि इस बार ओलिंपिक्स में भारतीय एथलीट्स का सफर आशा अनुरुप नहीं रहा। अधिकतर दिग्गज हारकर कंपटीशन से बाहर हो चुके हैं। अभी तक सिर्फ एक कांस्य पदक हासिल हुआ है ।