चुनाव आयोग ने अनंतनाग लोकसभा उपचुनाव 25 मई तक के लिए टाला

नई दिल्ली। चुनाव आयोग के आदेश पर अनंतनाग लोकसभा उपचुनाव 25 मई तक के लिए टाल दिया गया है। समझा जाता है कि श्रीनगर लोकसभा चुनाव के दौरान रविवार को हुई बड़ी पैमाने पर हिंसा और बहुत कम मतदान होने को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

इस बीच निवार्चन आयोग और गृह मंत्रालय के बीच वाक्य युद्ध हुआ और मंत्रालय ने कहा कि चुनाव के लिए माहौल अनुकूल नहीं होने की उसकी सलाह को नजरअंदाज किया गया। निवार्चन आयोग ने पलटवार करते हुए कहा कि वह कोई चुनाव कराने से पहले केंद्र सरकार से मशविरा करने के लिए बाध्य नहीं है। रविवार को हुए उपचुनाव में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी और आठ लोगों की मौत हो गई थी।

बीते महीने 10 मार्च को उपचुनाव की तारीखों का ऐलान करने के फौरन बाद गृह मंत्रालय ने सख्त लहजे में आयोग को पत्र भेजकर कहा था कि श्रीनगर और अनंतनाग निवार्चन क्षेत्रों में उपचुनाव के संबंध में उससे पहले कोई मशविरा नहीं लिया गया। गृह मंत्रालय ने सलाह दी थी कि चुनावों को स्थगित किया जाए और अगले कुछ महीने में होने वाले पंचायत चुनावों के बाद कराये जा सकते हैं।

मंत्रालय के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि निवार्चन आयोग गृह मंत्रालय की सलाह को नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ा। श्रीनगर में रविवार को उपचुनाव हुआ जबकि अनंतनाग में बुधवार, 12 अप्रैल को होना था। बाद में आयोग ने गृह मंत्रालय के दावों को यह कहते हुए खारिज किया कि 16 अप्रैल से पहले श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव कराना संवैधानिक दायित्व है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital