गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किये 70 उम्मीदवारों के नाम

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किये 70 उम्मीदवारों के नाम

नई दिल्ली। गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 70 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। बीजेपी द्वारा जारी की गयी पहली सूची में गुजरात सरकार के मुख्यमंत्री सहित कही मंत्रियों और सिटिंग एमएलए के नाम शामिल हैं।

आज घोषित किये गए 70 उम्मीदवारों के नाम में पहले चरण के लिए 58 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। जबकि पहले चरण में 89 सीटों पर चुनाव होने हैं।

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी राजकोट पश्चिम और उप मुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल को मेहसाणा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीँ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू भाई वाघाणी को भावनगर पश्चिम से उम्मीदवार बनाया गया है।

पार्टी ने पटेलों की नाराजगी को थामने के लिए पहली लिस्ट में 14 पटेलों को टिकट दिया है तो उत्तर गुजरात की रणनीति के मद्देनजर ठाकोर और चौधरी बिरादरी को साधने की कवायद की गई है। इस बिरादरी के प्रमुख नेताओं को पार्टी ने पहली ही लिस्ट में टिकट थमाया है।

राज्यसभा चुनाव में भाजपा का दामन थामने वाले 8 विधायकों में से पार्टी ने केवल 5 विधायकों को मैदान में उतारा है तो पूर्व कांग्रेस नेता विट्ठल रादड़िया के पुत्र जयेश रादड़िया को पार्टी ने दोबारा से मैदान में उतारा है। भाजपा की 70 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में केवल 4 महिलाओं को ही टिकट दिया गया है। वहीँ पार्टी ने सुरेंद्र नगर जिले से विधायक वर्षा बेन दोशी का टिकट काट दिया गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital