गुजरात में पहले चरण के लिए मतदान जारी, कई जगह ईवीएम में दिक्क्त

अहमदाबाद ब्यूरो। गुजरात में पहले चरण के लिए मतदान जारी है। सुबह मतदान का काम धीमी गति से शुरू हुआ और दस बजे तक 9.77 फीसदी मतदान होने की खबर है।
इस बीच कुछ जगह से ईवीएम के सही से काम न करने की ख़बरें भी आयी हैं। कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा कि कुछ जगह से ईवीएम से सही काम न करने की जानकारियां मिली हैं, इस पर चुनाव आयोग तुरंत आवश्यक कदम उठाये।
इससे पहले सीएम विजय रुपाणी ने राजकोट पश्चिम में सुबह 9 बजे वोट डाला। कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कच्छ की मांडवी और अर्जुन मोडवाडिया ने पोरबंदर में अपना अपना वोट डाला। कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने भरुच के अंकलेश्वर में मतदान किया।
वहीँ जूनागढ़ में वोट डालने पहुंची पाटीदार नेता रेशमा पटेल को पाटीदारो के विरोध का सामना करना पड़ा। रेशमा पटेल हाल ही में हार्दिक पटेल की पाटीदार अनामत आंदोलन समिति छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परेश धनानी ने मतदान के बाद मीडिया से कहा कि सौराष्ट्र में बीजेपी खाता भी नहीं खोल पाएगी। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस इस चुनाव में 128 से ज्यादा सीट जीतेगी।
सुबह दस बजे तक भावनगर में 11.88, गिर सोमनाथ में 14.3, कच्छ में 5.29, सुरेंद्र नगर में 11.32, राजकोट में 12.51, जामनगर में 7.08, पोरबंदर में 10.39, जूनागढ़ में 11.24, अमरेली में 8.65, नर्मदा में 5.65, भरूच में 8.21,सूरत में 8.65, डांग में 5.66, नवसारी में 11.94, वलसाढ़ में 11.99, तापी में 12.53, मोरबी में 14.2, द्रारका में 9.07, सोमनाथ में 6.82 और बोटाद में 12.55 फीसदी मतदान होने की खबर है।
बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज 89 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन सीटों पर कुल 977 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को चुनाव होगा तथा 18 दिसंबर को नतीजे घोषित किये जायेंगे।