गुजरात में पहले चरण का चुनाव कल, सूरत-राजकोट पर टिकी है नज़र

गुजरात में पहले चरण का चुनाव कल, सूरत-राजकोट पर टिकी है नज़र

अहमदाबाद। गुजरात में पहले चरण के चुनाव के लिए शनिवार को मतदान होगा। पहले चरण में गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से 89 विधानसभा क्षेत्रो में मतदान होगा। पहले चरण में सभी की निगाहें सूरत और राजकोट पर टिकी हैं।

पहले चरण में जो सूरत राजकोट में बढ़त बनाएगा उसे दूसरे चरण में इसका लाभ मिलेगा। ख़ास वजह है कि सूरत और राजकोट में कुल 24 विधानसभा सीटें आती हैं। इनमे सूरत जिले में 16 और राजकोट जिले में 8 विधानसभा सीटें हैं। दोनो ही जिले पाटीदार बाहुल्य हैं।

पिछले चुनाव में राजकोट की 8 सीटों में से बीजेपी और कांग्रेस को 4-4 सीटें मिली थीं। वहीँ सूरत की 16 सीटों में से बीजेपी को 15 सीटें मिली थीं, कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर विजय हासिल हुई थी।

सूरत और राजकोट दोनों ही जनपद कारोबार की दृष्टि से प्रमुख माने जाते हैं। राजकोट पश्चिम सीट से गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी चुनाव लड़ रहे हैं, कांग्रेस के इंद्रनील राज्यगुरू से कड़ी चुनौती मिल रही है। इस सीट पर 1985 के बाद बीजेपी जीतती आ रही है। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 2002 में यहाँ से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।

पहले चरण में दक्षिण गुजरात की वे सीटें भी शामिल हैं जिन्हे पाटीदार बाहुल्य कहा जाता है। हार्दिक पटेल इसी इलाके से ताल्लुक रखते हैं। इसी इलाके से उन्होंने पाटीदार अनामत के लिए बड़ा आंदोलन खड़ा किया था। हाल ही में हार्दिक पटेल की राजकोट और सूरत में हुई रैलियों में पीएम मोदी से भी ज़्यादा भीड़ जुटी थी।

ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी के लिए 2012 के चुनाव परिणामो को दोहराने में कई मुश्किलें आ सकती हैं। पाटीदारो और कारोबारियों की नाराज़गी बीजेपी के पुराने परफॉर्मेंस को दोहराने पर ब्रेक लगा सकते हैं।

गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण के लिए 9 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को मतदान होगा। इस बार सभी बूथों पर वीवीपैट का इस्तेमाल किया जा रहा है। नतीजे 18 दिसम्बर को आएंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital