गुजरात : निगम की वादाखिलाफी के चलते कब्रिस्तान में रहने को मजबूर मुस्लिम परिवार
वड़ोदरा । गुजरात में समाज का एक बार फिर सांप्रदायिक चेहरा सामने आया है । वड़ोदरा में अतिक्रमण हटाए जाने के नाम पर घर तोड़ने से बेघर हुए मुस्लिम परिवारों में से कुछ लोगों को अभी तक सिर छिपाने के लिए जगह मुहैया नहीं कराई गयी है । मजबूरन इन लोगों को कब्रिस्तान में शरण लेनी पड़ी है ।
गौरतलब है कि वडोदरा को ‘झुग्गी मुक्त’ बनाने के प्लान के तहत सुलेमान चॉल में रह रहे लोगों के घर तोड़े थे तथा यहाँ रह रहे लोगों से वादा किया गया था कि उन्हें बेसिक सर्विस फॉर द पूअर (BSUP) स्कीम के तहत कपुरे नाम की जगह पर सस्ते मकान दिए जाएंगे पर, यह बात भी पूरी ना हो सकी। दरअसल कपुरे में रहने वाले हिंदू लोगों ने वडोदरा नगर निगम को पत्र लिखकर मुसलमान लोगों को वहां ना बसाने की गुजारिश की थी।
इसके साथ ही दूसरी समस्या यह थी कि ये लोग सरकार की तय की गई डाउन पैमेंट (25 हजार रुपए) भी नहीं दे पाए। इन लोगों को सस्ती योजना के तहत 1.3 लाख में घर मिल रहा था जिसमें से 25 हजार रुपए घर का कब्जा लेने से पहले जमा करवाने थे। फिलहाल हालात यह हैं कि लगभग 300 मुस्लिम परिवार दर-दर भटकने को मजबूर हैं और उनके घर का कोई ठिकाना नहीं है।