गुजरात चुनावो के लिए कल घोषणा कर सकता है चुनाव आयोग

नई दिल्ली। गुजरात में विधानसभा चुनाव कराये जाने के लिए चुनाव आयोग कल घोषणा कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि कल 12 के बाद चुनाव आयोग गुजरात चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा करेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराये जाएंगे और 18 दिसंबर को हिमाचल के साथ ही गुजरात चुनाव की मतगणना होगी।
वहीँ हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को वोट डाले जायेंगे। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के चुनाव कार्यक्रम का एलान करते समय गुजरात के चुनाव कार्यक्रम का एलान नहीं किया था। इस मामले में विपक्ष ने आपत्ति करते हुए चुनाव आयोग पर सवाल भी खड़े किये थे।
जिसके बाद चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात के चुनाव न कराये जाने का कारण स्पष्ट किया था। चुनाव आयोग ने पिछले दिनों गुजरात में आयो बाढ़ का हवाला देते हुए कहा था कि वहां सरकारी अधिकारी राहत कार्यो में व्यस्त हैं।