गरबा में जाना है तो गौ मूत्र से होगा शुद्धिकरण

अहमदाबाद । गांधीनगर में बजरंग दल के कार्यकताओं ने गरबा स्‍थलों पर गैर हिंदुओं को ‘शुद्ध’ करने के लिए उन पर गो मूत्र छिड़ने का अभियान शुरू किया है। उनका मानना है कि यह ऐसे कार्यक्रमों से गैर हिंदुओं को दूर रखने का यह सबसे अच्‍छा तरीका है।

हालांकि आमतौर पर गुजराती बजरंग दल के इस कदम से खुश नहीं है। लोगों की प्रतिक्रियाओं से स्‍पष्‍ट है कि वे इस अभियान का स्‍वागत नहीं करते हैं। खासकर के गांधीनगर के सेक्‍टर 11 के गरबा स्‍थलों पर।

मंगलवार को विश्‍व हिंदू परिषद के समर्थन से 25 बजरंग दल के सदस्‍यों ने सेक्‍टर 11 के एक निजी गरबा स्‍थल पर गो मूत्र छिड़कर इस अभियान की शुरूआत की। गो मूत्र में उन्‍होंने गंगाजल मिलाया ताकि उनके कपड़ों पर दाग न लग जाएं और उसके बाद पान के पत्‍ते से लोगों पर छिड़कना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने इस नजरअंदाज किया लेकिन 35 साल के आईटी प्रोफेशनल देवदत्‍त सिंह रावल की तरह कुछ लोगों ने इससे मना किया और यहां तक कि पुलिस भी बुला ली। उन्‍होंने अपने सिर पर तिलक तक भी नहीं लगवाया।

रावल के मुताबिक ‘उन्‍होंने मुझे वेन्‍यू से बाहर कर देने की धमकी दी। वे कौन होते हैं मुझे एंट्री देने से रोकने वाली जबकि मैंने पास खरीदें थे। यह वाकई मूर्खता है। अधिकतर लोग इससे नाखुश हैं लेकिन वे डर के कारण उन्‍हें यह सब करने दे रहे हैं। किसी व्‍यक्ति पर गो मूत्र छिड़कना उसकी सहनशीलता की सारी सीमाएं तोड़ देता है। मुझे किसी को यह साबित करने की जरूरत नहीं कि मैं हिंदू हूं।’

बजरंग दल (गांधीनगर जिला) के अमित उपाध्‍याय ने कहा ‘यह शुद्धीकरण का अभियान हम पिछले चार साल से चला रहे हैं। हमने यह लव-जिहाद से बचने के लिए शुरू किया और ऐसे लोगों को देवी मां के स्‍थल पर आने से हतोत्‍साहित करने के लिए जो कि फ्लर्ट करने आते हैं। पहले हम केवल तिलक लगाते थे लेकिन हमें लगा कि गैर हिंदुओं को यहां से दूर रखने के लिए यह एकदम सही तरीका है।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital