गठबंधन पर मायवती की दो टूंक: सम्मानजनक सीटें मिलेंगी तभी गठबंधन सम्भव
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आज दो टूंक शब्दों में कहा कि सम्मानजनक सीटें मिलने पर ही बसपा किसी से गठबंधन करेगी। उन्होंने कांग्रेस का नाम लेकर कहा कि उनकी यह शर्त कांग्रेस से गठबंधन पर भी लागू होगी।
मायावती ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस से गठबंधन तभी सम्भव होगा जब बहुजन समाज पार्टी को उचित सीटें दी जाएँगी।
इस दौरान मायावती ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह देश का माहौल बिगाड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैसा वादा किया था केंद्र उस तरह का माहौल नहीं दे पाई है। उन्होंने आगे कहा ‘कोर्ट को इस मामले में खुद ही संज्ञान लेना चाहिए।
एएनआई के मुताबिक, राजस्थान के अलवर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि देश भर में मॉब लिंचिंग को बीजेपी का समर्थन है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता इसे देशभक्ति समझते हैं।
बीएसपी प्रमुख ने कहा, ‘मैं अलवर मॉब लिंचिंग की घटना की कड़ी निंदा करती हूं। मैं यह समझती हूं की बीजेपी सरकार इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं करेगी। ऐसे में अदालत से मेरी यह दरख्वास्त है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें’।