कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह में लगे ‘जय श्री राम’ के नारे

कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह में लगे ‘जय श्री राम’ के नारे

नई दिल्ली। भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान संसद के सेंट्रल हॉल में जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाए गए।

चीफ जस्टिस खेहर ने उन्हें राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई. शपथ लेने के बाद अपने पहले संबोधन में राष्ट्रपति कोविंद ने शपथ लेने के बाद रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे भारत के राष्ट्रपति का दायित्व सौंपने के लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं।

उन्होंने कहा कि मैं पूरी विनम्रता के साथ इस पद को ग्रहण करता हूं। सेंट्रल हॉल में आकर पुरानी यादें ताजा हुई, सांसद के तौर पर यहां पर कई मुद्दों पर चर्चा की है। मैं मिट्टी के घर में पला बढ़ा हूं, मेरी ये यात्रा काफी लंबी रही है।

संसद भवन के सेंट्रल हॉल में सम्पन्न हुए शपथ ग्रहण समारोह में चीफ जस्टिस खेहर, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के अलावा सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में जय श्री राम के नारे लगाये जाने से देश की सियासत एक बार फिर गरमा गयी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital