केरल में भी बेआबरू हुई भाजपा, मिले सिर्फ 5 हज़ार वोट

केरल में भी बेआबरू हुई भाजपा, मिले सिर्फ 5 हज़ार वोट

नई दिल्ली। रविवार का दिन बीजेपी के लिए बड़ा मनहूस साबित हुआ। पार्टी को एक जगह नहीं बल्कि दो दो जगह करारी हार झेलनी पड़ी। जहाँ गुरुदासपुर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी को तीन बार जीती हुई अपनी सीट गंवानी पड़ी वहीँ केरल के वेंगारा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा और उसके उम्मीदवार को मात्र 5 हज़ार वोट ही मिले।

गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव परिणाम को भाजपा के लिए तगड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी का यह गढ़ माना जाता रहा है। अभिनेता विनोद खन्ना लगातार तीन बार से इस सीट से चुनाव जीतते आ रहे थे।

वहीँ केरल में पार्टी की सेहत सुधारने के लिए पूरे भगवा परिवार ने अपनी ताकत झोंक रखी है। लेकिन यहाँ भी उसका दांव नहीं चला। यहाँ भाजपा की धुर विरोधी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के उम्मीदवार केएनए खादर ने 23,000 से ज्यादा मतों के अंतर से वेंगारा उपचुनाव जीता है।

आईयूएमएल प्रमुख पीके कुन्हलिकुट्टी के अप्रैल में मल्लपुरम से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। आईयूएमएल का कांग्रेस के साथ गठबंधन रहता है। इसलिए भाजपा के लिए यह परिणाम भी खतरे की घंटी है। पार्टी उम्मीदवार को करीब 5000 मतों से ही संतोष करना पड़ा है।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital