केबिनेट विस्तार के बाद उभरे मतभेद : कठेरिया बोले यूपी चुनाव में नतीजा अच्छा नहीं होगा

ram-shankar

नई दिल्ली । केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कैबिनेट में हुई फेरबदल के बाद अब असंतोष के बादल मड़राने लगे हैं । इस फेरबदल में पांच मंत्रियों को उनके पद से हटा दिया गया। हटाए गए मंत्री खुलकर नाराज़गी ज़ाहिर करने के वजाय अपने समर्थकों के नाम का सहारा ले रहे हैं ।

पीएम मोदी के निर्णय पर हैरान होने वाले हैं पंचायती राज के राज्य मंत्री रहे निहाल चंद मेघवाल। उनका कहना है कि यह बदलाव काम के पैमाने पर नहीं हुआ है। वहीं मानव विकास मंत्रालय में मंत्री राम शंकर कठेरिया का कहना है कि उन्हें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के साथ काम करने के लिए कहा है। इसलिए उनके पास से मंत्रालय चला गया। हालांकि, राम शंकर कठेरिया का यह भी कहना है कि सरकार के इस फैसले से उनके समर्थक नाराज और गुस्सा हैं। उनका मानना है कि आने वाले चुनाव में बीजेपी को इसका नुकसान हो सकता है।

उन्होंने कहा, ‘दलितों का नेता और मंत्री रहने के नाते मैंने अपना काम अच्छे से किया था। इस काम की वजह से मेरे इलाके (इटावा) में मायावती का प्रभाव कम हो गया। इस वजह से अब मेरे समर्थक नाराज हैं। मेरे काम की वजह से बसपा बीजेपी की तरक्की देखकर हमेशा चिंता में रहती थी।’ हालांकि दोनों सांसद फिलहाल पार्टी से ‘लड़ने’ के मूड में नहीं हैं। दोनों का कहना है कि उन्हें जो भी काम दिया जाएगा वह उसे अच्छे से करेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital