केन्द्रीय मंत्री की पत्नी ने लिखाई रिपोर्ट, कोई ब्लैकमेल कर मांग रहा 2 करोड़
नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह की पत्नी ने तुगलक रोड थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ ब्लैकमेल करने और दो करोड़ रुपये मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई है । रिपोर्ट में कहा गया है कि कोई व्यक्ति उन्हें फोन पर उनकी निजी बातचीत सार्वजनिक करने की धमकी दे रहा है।
मामला हाई प्रोफ़ाइल होने के चलते पुलिस ने इस संदर्भ में ज्यादा ब्योरा देने से इनकार कर दिया लेकिन एनडीटीवी की एक खबर के अनुसार जनरल वीके सिंह की पत्नी भारती सिंह ने शिकायत में कहा कि प्रदीप चौहान नाम का शख्स निजी बातचीत को सार्वजनिक करने की धमकी दे रहा है। आरोपी ने बातचीत को सार्वजनिक न करने के एवज में 2 करोड़ की मांग की है। आरोपी उनके परिवारवालों से परिचित है। सिंह ने पुलिस को बताया कि चौहान नाम के उस शख्स के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर है और उसने परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है।
भारती सिंह ने एफआईआर में बताया कि चौहान उनके डॉक्टरड ऑडियो (छेड़छाड़ किए गए ऑडियो) और वीडियो रिकॉर्डिंग को पब्लिक करने की धमकी दी है। क्लिप में क्या है इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है। लेकिन चौहान ने फोन करके कहा है कि वह उनके पति (वीके सिंह) की प्रतिष्ठा को बर्बाद कर देगा।