केजरीवाल ने स्वर्ण मंदिर में जो बर्तन धोए वे पहले साफ़ किये जा चुके थे !
नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा माफ़ी मांगने के तौर पर स्वर्ण मंदिर में जो बर्तन धोए थे वे बर्तन पहले से साफ़ थे । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिन बर्तनों को केजरीवाल को साफ़ करना था वे झूठे ही नहीं थे । अब इस पर नया विवाद पैदा हो गया है ।
गौरतलब है कि अरविन्द केजरीवाल सोमवार की सुबह तीन बजे स्वर्ण मंदिर में भूलबक्श यानी माफी मांगने के लिए पहुंचे थे। सिख धर्मग्रंथ के अपमान को लेकर उठे विवाद से अपना पीछा छुड़ाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने स्वर्ण मंदिर सेवा देने पहुंचे थे लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उन्होंने जिन बर्तनों को साफ किया, असल में वे पहले से ही साफ थे। यानी साफ बर्तन को ही साफ करके केजरीवाल भूल की माफी के लिए अपनी सेवा दे रहे थे।
इससे पहले, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार तड़के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे और उन्होंने वहां बर्तन धोकर सेवा की। पंजाब में कुछ हफ्ते पहले सिखों से जुड़े कुछ मुद्दों पर विवाद खड़ा हो जाने के बाद केजरीवाल ने कहा कि अनजाने में हम लोगों से कुछ गलतियां हो गई थीं, उसी की क्षमायाचना के लिए दरबार साहेब में हम लोगों ने सेवा की है। सेवा करने से मन को बहुत शांति मिली।