कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़के को मिल रही हैं जान से मारने की धमकियां

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़के को मिल रही हैं जान से मारने की धमकियां

बेंगलुरु। कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़के को फोन पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। इस बात का खुलासा कांग्रेस नेता खड़के से पत्रकारों से बातचीत के दौरान किया। खड़के ने कहा कि धमकियों से कोई उनकी आवाज़ बंद नहीं करा सकता। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने दिल्ली के तुगलक थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

रविवार को मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेंगलुरु से करीब 600 किलोमीटर दूर कलबुर्गी में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘मैं इस मामले को लोकसभा अध्यक्ष( सुमित्रा महाजन) और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के संज्ञान में लाया हूं।’

खड़गे ने कहा, ‘लोग सोचते हैं कि वे मुझे शांत कर देंगे या मुझे मेरा काम करने से रोक देंगे। उनको यह पता होना चाहिए कि शायद उसी वक्त मेरी मौत हो जाती जब मैं छह साल का था और मेरी घर में आग लग गई थी। इस आग में मेरे माता- पिता एवं दूसरे रिश्तेदारों की मौत हो गई थी। अब मैं 76 साल का हूं और इसलिए इन 70 वर्षों को अतिरिक्त मानता हूं।’

खड़गे ने कहा, ‘मुझे जान की धमकियां मिल रही हैं। मैं इसे बड़ा मामला नहीं बनाना चाहता। यह अच्छा नहीं होगा कि इस मुद्दे को ज्यादा तूल दिया जाए और जांच आगे न बढ़ पाए।’

इन धमकियों के पीछे किसका हाथ हो सकता है, इस बारे में पूछे जाने पर खड़गे ने कहा, ‘मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता। मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता। जांच पूरी होने के बाद इस बातका खुलासा हो जाएगा।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital