कश्मीरी पंडितो की लाशो की फ़र्ज़ी फोटो शेयर कर रहे अनुपम खैर को ट्विटर यूजर्स की फटकार

नई दिल्ली । कश्‍मीर में हो रही हिंसक घटनाओं के बीच फिल्म अभिनेता अनुपम खैर ने ट्विटर पर कश्मीरी पंडितो की लाशों की एक फोटो शेयर की तो ट्विटर यूजर्स ने उन्हें कड़ी लताड़ लगायी । अनुपम खैर ने ट्वीट में लिखा, ”आतंकियों द्वारा मारे गए कश्‍मीरी पंडितों की एक तस्‍वीर। कथित लिबरल्‍स से कोई गुस्‍सा और चिंता नहीं!”

अनुपम खैर ने कश्मीर में हिंसा में मारे जा रहे लोगों और सैनिकों के प्रति कोई सहानुभूति दिखाने की जगह अनावश्यक रूप से कश्मीरी पंडितो का नया मुद्दा उठाया ।

अनुपम खैर ने कश्मीरी पंडितो की लाश बताते हुए एक पुरानी तस्वीर शेयर की जिसे ट्विटर यूजर्स ने पहचान लिया ।

ट्विटर यूजर्स ने कहा कि यह तस्वीर कश्मीरी पंडितो की नहीं बल्कि वांधवा नरसंहार की है । ट्विटर यूजर्स ने कड़ी फटकार लगाते हुए अनुपम खेर की शेयर की हुई तस्वीर को ख़ारिज करते हुए उन्हें नसीहत दी कि कश्मीर में जो भी मर रहा है वह हिन्दू मुस्लिम से पहले एक भारतीय है ।

https://twitter.com/AnupamPkher/status/752793181331357696

कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी को मार गिराए जाने के बाद से लगातार हो रही हिंसक घटनाओं में अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें सुरक्षा बल और स्‍थानीय नागरिक शामिल हैं। इस तनाव के माहौल के बीच अनुपम खैर ने ट्विटर पर क्षत-विक्षत शवों की एक तस्‍वीर पोस्‍ट की।

खेर को यह तस्‍वीर शेयर करने पर तीखी अालोचना झेलनी पड़ी। एक यूजर के अनुसार, यह फोटो 1990 वांधमा नरसंहार की है। कुछ यूजर्स ने खेर पर संवदेनशील मुद्दे पर सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया।कुछ यूजर्स ने खेर के इसे कदम को गलत ठहराया क्‍योंकि फोटो में छोटे बच्‍चे भी हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital