कश्मीरियों को धमकी देने वाला अमित जानी गिरफ्तार
मेरठ। कश्मीरी लोगों को उत्तर प्रदेश छोड़ने की धमकी वाले होर्डिंग लगाने वाले उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। त्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना ने बीते शुक्रवार को मेरठ स्थित दिल्ली-देहरादून हाइवे पर कश्मीरियों के खिलाफ पोस्टर लगाए थे, जिसमें उन्हें धमकी देते हुए कहा गया था कि ‘कश्मीरियों उत्तर प्रदेश छोड़ो, वर्ना !’
मामला प्रकाश में आने के बाद शनिवार देर रात पुलिस ने अमित जानी को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सभी प्रदेशो को कश्मीरी लोगों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा था।
विवादित पोस्टर लगाए जाने के बाद मेरठ जिला प्रशासन ने कश्मीरी छात्र-छात्राओं को सुरक्षा का अश्वासन दिया था। मेरठ के डीएम और एसएसपी ने छात्र-छात्राओं को अपने मोबाइल नम्बर देते हुए कहा था कि वे किसी भी विषम परिस्थिति में उनसे सम्पर्क कर सकते हैं।
एसएसपी जे रविन्द्र गौड ने भी कश्मीरी छात्र-छात्राओं को सुरक्षा का पूरा भरोसा देते हुए कहा था कि वे अपने मन में किसी प्रकार का डर न पालें. पुलिस प्रशासन उनको पूर्ण सुरक्षा प्रदान करेगा।