कर्नाटक: इस्तीफा वापस लेने की हामी भर चुके नागराज अन्य विधायकों को मनाने मुंबई पहुंचे

कर्नाटक: इस्तीफा वापस लेने की हामी भर चुके नागराज अन्य विधायकों को मनाने मुंबई पहुंचे

नई दिल्ली। कर्नाटक के बागी विधायकों के मामले में अब नया ट्विस्ट आ गया है। कल पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया से मिलकर अपना इस्तीफा वापस लेने की हामी भरने वाले कांग्रेस के बागी विधायक एमटीवी नागराज आज सुबह मुंबई पहुँच गए हैं।

माना जा रहा है कि नागराज कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के दूत के तौर पर अन्य बागी विधायकों को इस्तीफा वापस लेने के लिए राजी करेंगे। मुंबई में नागराज एक अन्य बागी विधायक सुधाकर से बातचीत करेंगे। सूत्रों के मुताबिक सुधाकर ही बागी विधायकों का नेतृत्व कर रहे हैं।

सूत्रों ने कहा कि यदि कांग्रेस से बागी हुए सुधाकर अपना इस्तीफा वापस लेने को तैयार हो जाते हैं तो अधिकांश बागी विधायक अपने इस्तीफे वापस ले लेंगे। सूत्रों के मुताबिक सभी बागी विधायक अब कांग्रेस के सम्पर्क में आ चुके हैं और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओ से उनकी फोन पर बात हो चुकी है।

इससे पहले कल दिनभर चली बैठकों के दौरान बागी कांग्रेस विधायक एमटीवी नागराज ने कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और मुख्यमंत्री एच डी कुमार स्वामी से मुलाकात की थी और बातचीत के बाद अपना इस्तीफा वापस लेने की हामी भर दी थी।

इस बैठक का व्यौरा देते हुए कर्नाटक कांग्रेस के नेता डी के शिवकुमार ने मीडिया को बताया कि अब एमटीवी नागराज हमारे साथ हैं, उन्होंने सरकार द्वारा सदन में विश्वास मत हासिल करने का भरोसा भी जताया।

शनिवार को बागी विधायक एमटीवी नागराज ने कांग्रेस में होने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और विधायक दल के नेता सिद्धारमैया ने उनसे इस्तीफा वापस लेने को कहा है।

अन्य बागी विधायकों के इस्तीफा वापस लेने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मैं भी इसकी कोशिश कर रहा हूं । बात बस इतनी है कि मुझे सुधाकर से मिलना है, मैंने उनसे मुलाकात नहीं की है। मैं उनसे मिलूंगा, उन्हें कहीं तो होना चाहिए।’

वहीँ दूसरी तरफ सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है। माना जा रहा है कि कांग्रेस इस बैठक से पहले बागी विधायकों की वापसी तय कर लेना चाहती है। इसलिए आज का दिन निर्णायक माना जा रहा है। संभावना है कि आज शाम तक बागी विधायक एमटीवी नागराज सुधाकर सहित अन्य बागी विधायकों से अंतिम बातचीत कर लेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital