एक और बलात्कारी बाबा का सच: स्वर्ग में जगह दिलवाने के नाम पर महिलाओं से करता था रेप
जयपुर। छतरपुर के रहने वाली बाबा रजनीश ग्रोवर उर्फ अशोक कुमार पर भक्तों और शिष्याओं से रेप करने का आरोप है। बाबा का सोमवार को भंडाफोड़ होते ही वह अंडरग्राउंड हो गया। उसे आखिरी बार सुबह दिल्ली स्थित उसके घर पर देखा गया था।
जयपुर की रहने वाली पीड़िता ने बाबा पर नशीला बिस्कुट खिलाकर रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि बाबा ने उसकी मां की भी आपत्तिजनक फोटो दिखाई थी। जांच में पता चला है कि उसकी खास शिष्याएं महिलाओं को बाबा के पास एकांत में भेजने का काम कर थीं। दूसरी ओर मामले सामने आते ही दिल्ली पुलिस भी सक्रिय हो गई है। दिल्ली हौज खास के डीसीपी कार्यालय ने पीड़िता से संपर्क किया।
यह बाबा हर सोमवार दिल्ली के छतरपुर रोड के एक सत्संग स्थल पर सत्संत करता है। रजनीश ग्रोवर एक ओर अपने प्रवचनों में अनुयायियों को सात्विक जीवन जीने का उपदेश देता था और दूसरी महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करता था।
कुछ शिष्याएं बाबा की खास थी और वे ही महिलाओं को कहती थी कि जिन्हें बाबा का आशीर्वाद मिल जाता है, उन्हें स्वर्ग मिल जाता है। ये शिष्याएं ही महिलाओं को बाबा से अकेले में मिलने के लिए उत्साहित करती थी। मामले पर जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने जांच और बाबा को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित कर दी है।