एक्शन मोड में आया विद्युत विभाग, उपभोक्ताओं में हड़कम्प
ब्यूरो (राम मिश्रा,अमेठी):बिजली जलाने के बाद बिजली का बिल जमा नही करने वाले उपभोक्ताओं को अब अंधेरे में रहने की आदत डालनी पड़ेगी। बिजली विभाग की तरफ से बिल जमा नही करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ सघन अभियान शुरू कर दिया गया है।
बता दे कि लंबे समय से बिजली जला रहे उपभोक्ता समय से बिल जमा नहीं किये,तो बिजली विभाग ने ऐसे ग्राहकों का कनेक्शन काटना शुरू कर दिया है। इसी क्रम मे जिले के मुसाफिरखाना तहसील के कंजास फीडर,दादरा फीडर, पिंडारा फीडर के अंतर्गत आने वाले कई ग्रामीणों के बिजली कनेक्शन काट दिया गया.।
कार्रवाही से हड़कम्प:
कनिष्क अभियंता ने महेश पाण्डेय ने बताया कि जिनका बिजली कनेक्शन काट दिया गया है, वे जल्द से अपना बकाया राशि जमा कर कनेक्शन शुरू करा लें वरना चोरी-छिपे बिजली का उपयोग करते पाये जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। वही विभाग के इस कार्रवाई से बड़े बकायेदारों में हड़कंप मच गया है।