उत्तर प्रदेश: बिजनौर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी बीजेपी

उत्तर प्रदेश: बिजनौर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी बीजेपी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की जिन आठ लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होना है उनमे गौतमबुद्ध नगर, गाज़ियाबाद, मेरठ, मुज़फ्फरनगर, कैराना, सहारनपुर, बागपत और बिजनौर शामिल हैं।

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने ये सभी आठ सीटें फ़तह की थीं लेकिन इस बार कम से कम पांच सीटों पर बीजेपी त्रिकोणीय लड़ाई में फंसी है और दो सीटों पर उसी हालत अच्छी नहीं हैं।

बिजनोर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अंतिम समय में बसपा से कांग्रेस में आये नसीमुद्दीन सिद्दीकी को टिकिट देकर बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की तादाद करीब 39 फीसदी है और नसीमुद्दीन सिद्दीकी इकलौते मुस्लिम उम्मीदवार हैं। ऐसे में मुस्लिम मतदाताओं का एकतरफा ध्रुवीकरण कांग्रेस की तरफ होना तय है।

वहीँ कांग्रेस में आने से पहले नसीमुद्दीन सिद्दीकी बहुजन समाज पार्टी के ताकतवर नेताओं में से एक थे। ज़ाहिर है कि बिजनौर के बसपा वोट बैंक में सेंध लगाना भी उन्हें आता होगा। इसलिए माना जा रहा है कि यहाँ बीजेपी के लिए यह चुनाव पिछले चुनाव जैसा आसान नहीं रहेगा।

बिजनौर सीट पर सपा बसपा गठबंधन में बसपा के खाते में आयी है और बसपा ने मलूक नागर को उम्मीदवार बनाया है। मलूक नागर गुर्जर समुदाय से हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर एक बार फिर भारतेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है। जो राजपूत(ठाकुर) समुदाय से हैं।

बिजनौर लोकसभा सीट पर कुल 15 लाख से अधिक वोटर हैं, जिनमें 848606 पुरुष और 713459 महिला वोटर हैं। बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में कुल 5 विधानसभा सीटें आती हैं। इनमें दो बिजनौर जिले, दो मुजफ्फरनगर जिले और एक मेरठ जिले से आती हैं। ये सीटें पुरकाजी, मीरापुर, बिजनौर, चांदपुर और हस्तिनापुर है।

जातिगत आंकड़ों के हिसाब से बिजनौर लोकसभा सीट पर सर्वाधिक करीब साढ़े पांच लाख मुस्लिम मतदाता है। वहीँ गुर्जर मतदाताओं की तादाद करीब एक लाख तथा अनुसूचित जाति के मतदाताओं की तादाद करीब सवा तीन लाख बताई जाती है। इस सीट पर राजपूत, ब्राह्मण तथा अन्य अगड़ी जाति के मतदाताओं की तादाद करीब 6 लाख बताई जाती है।

राजनीतिक दृष्टि से बिजनौर लोकसभा सीट का अपना महत्व हैं। इस सीट पर मीरा कुमार, मायावती, रामविलास पासवान, जयाप्रदा जैसे दिग्गज चुनाव लड़ चुके हैं।

चुनावी मैदान में ये हैं उम्मीदवार:

भारतेंद्र सिंह – भारतीय जनता पार्टी -कमल
मलूक नागर – बहुजनसमाज पार्टी- हाथी
नसीमुद्दीन सिद्दीकी -कांग्रेस – हाथ का पंजा
इलम सिंह -प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया -चाबी
राजीव चौधरी -भारतीय किसान पार्टी -चारपाई
मुकेश कुमार -ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक -शेर
परवेज अकील – ऑल इंडिया माइनोरिटी फ्रंट – एयर कंडीशनर
अंश चैतन्य महाराज -हिंदुस्थान निर्माण दल -वाटर टैंक
मोहम्मद जाहिद- निर्दलीय – हेलीकाप्टर
महक सिंह सत्य- बहुमत पार्टी- अलमारी
मांगेराम सैनी -पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक -कैरमबोर्ड
बब्लूराम- भारतीय सर्वोदय क्रांति पार्टी – सिलाई मशीन
सोनू – जनसत्ता पार्टी -प्रेशर कूकर

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital