इस्लाम को बदनाम करने की साजिश रच रहा अमेरिका: आजम

azamkhan9080893

लखनऊ । नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खां ने कहा कि आज इस्लाम को बदनाम करने में यहूदी कौम और अमेरिका पूरे जोरशोर से लगा है। हमें उनकी इस कोशिश को कामयाब नहीं होने देना है। वह मिलक क्षेत्र के भैसोड़ी शरीफ में एक इंटर कॉलेज के शिलान्यास के बाद बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को तालीमयाफ्ता ज़रूर बनाएं, क्योंकि तालीम अच्छे बुरे में अंतर सिखाती है। तालीम से शऊर आता है। शऊर वह नहीं जो बांग्लादेश में दिखाया गया। यदि तालीम हासिल की होती, यदि शऊर होता तो वो लोग बेगुनाहों की जान लेने की हिमाकत कभी नहीं करते।

आखिर बेगुनाहों को हलाक करना कौन सा मजहब सिखाता है। इसीलिए बच्चों को वह तालीम दें जो समाज के काम आये, जो मोहब्बत का पैगाम बांटे। कहा कि युवाओं को नेक कामों में खुद को लगाना चाहिए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital