इफ्तार पार्टी को लेकर हिंदू महासभा ने संघ को दिखाईं आँखें, लगाया मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप

Akhil-Bharatiya-hindusabha

नई दिल्ली । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर आयोजित किये जारहे आगामी दो जुलाई को इफ्तार पार्टी को लेकर विवाद पैदा हो गया है। हिन्दू महासभा ने संघ पर मुस्लिमों का तुष्टीकरण करने का आरोप लगाते हुए इफ्तार पार्टी के आयोजन को निरस्त करने की और संघ से इस बाबत माफी मांगने की मांग की है।

अखिल भारत हिंदू महासभा नाम के इस संगठन ने कहा कि केशव हेडगेवार ने हिंदुओं के हितों की रक्षा के लिए संघ की स्थापना की थी लेकिन यह संगठन अब इसके बजाय मुस्लिमों के हितों की रक्षा कर रहा है, जिसके लिए उसे माफी मांगनी चाहिए। संगठन के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा और कार्यालय सचिव वीरेश त्यागी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘अब संघ ने हिंदू हितों के काम छोड़ दिये हैं और मुस्लिम हितों की बात कर रहा है।

मुस्लिमों के लिए इफ्तार पार्टियों का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन संघ कभी नवरात्र व्रत और अन्य उत्सवों पर आयोजन नहीं करता।’’ बयान में कहा गया, ‘‘यह समझा जाएगा कि संघ अपने संस्थापकों के दिखाये रास्ते से भटक गया है। संघ से अनुरोध किया जाता है कि अपनी इफ्तार पार्टी को निरस्त करे और उसे इस गलती के लिए हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए या फिर हिंदू महासभा ऐसे किसी कदम का विरोध करेगी।’’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital