इन वीडियो को देखकर खुद ही तय करें : भोपाल एनकाउंटर कितना असली, कितना फ़र्ज़ी !
ब्यूरो । भोपाल में सिमी के सदस्यो के कथित एनकाउंटर के एक के बाद एक कई विडियो सामने आ रहे हैं । वीडियो खुद इस कथित एनकाउंटर की कहानी बयान कर रहे हैं । यह एनकाउंटर करने के पीछे पुलिस और सरकार का असल मकसद क्या था इसका अभी खुलासा होना बाकी है लेकिन सरकार और पुलिस ने एनकाउंटर की जो कहानी पेश की उन्हें ये वीडियो साफ़ तौर पर झुठला रहे हैं ।
पुलिस का दावा है उन लोगों ने 30 फुट ऊंची जेल की दावार फांदने से पहले एक सुरक्षा गार्ड को मार डाला, जबकि एक मंत्री ने कहा कि उन लोगों ने कई चादरों को एक साथ बांध लिया था।
उधर, इन कैदियों के भोपाल से सटे घने जंगल वाले इलाके में पाए जाने के बाद शूट किए गए एक वीडियो, जिसे कथित रूप से एक पुलिस वाले ने ही बनाया, वीडियो में आवाज़ें सुनाई देती हैं कि गोलीबारी का वीडियो क्यों शूट किया जा रहा है, और एक और आवाज़ आती है, “इसकी छाती में गोली मार दो…”
16) Then in this 3rd video posted by @mishra_abhi, the cops started shooting at the SIMI operatives. No firing from other side. pic.twitter.com/6zJ9F9uzrR
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) October 31, 2016
एक अन्य गैर सत्यापित मोबाइल वीडियो में एक पुलिसवाला साफ तौर पर एक मरे हुए व्यक्ति पर गोलियां चलाता दिख रहा है, जिसके ठीक पहले उस पुलिसवाले का एक साथी एक अन्य शव की बेल्ट से स्टील प्लेट जैसी कोई चीज निकालता नजर आ रहा है। यह प्लेट बिलकुल नई जैसी दिख रही है इस की प्लास्टिक भी नहीं छुटाई गयी है । जब पुलिस वाले को दूसरे शव पर गोलियां दागने को कहा जाता है तो उसे यह कहते हुए इनकार करते सुना जा सकता है कि इसे फिल्माया जा रहा है।
Here is a short clip of #BhopalEncounter site where SIMI operatives were gunned down and some observations now at the end of the day. (1/12) pic.twitter.com/W9tyl9d1so
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) October 31, 2016
एक अन्य वीडियो में चार पांच लोग एक पहाड़ी पर खड़े हैं और कुछ दुरी से पुलिस के लोग उनपर गोलियां चला रहे हैं । विडियो देखकर ऐसा लगता है जैसे जिन लोगों पर गोलियां चलाई जा रही हैं उन्हें पहले से वहां लाकर खड़ा किया गया हो ।