इनकम टेक्स छापेमारी के खिलाफ राज्य सभा में गूँजे “तानाशाही नहीं चलेगी” के नारे

इनकम टेक्स छापेमारी के खिलाफ राज्य सभा में गूँजे “तानाशाही नहीं चलेगी” के नारे

नई दिल्ली। बेंगलुरु में जिस रिसोर्ट में गुजरात के कांग्रेस विधायकों को ठहराया गया है उस रिसोर्ट के मालिक और कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के यहाँ आयकर विभाग की छापे मारी को लेकर राज्यसभा में ज़बरदस्त हंगामा हुआ।

विपक्ष ने इसे मोदी सरकार के इशारे पर की गयी कार्रवाही बताते हुए, सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने इसे बीजेपी की बौखलाहट बताया है और कहा है कि बीजेपी सिर्फ 1 राज्यसभा सीट जीतने के लिए हर गलत कदम उठा रही है।

मामले को उठाते हुए कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि गुजरात के विधायक जिस रिजॉर्ट में रुके हुए हैं, वहां पर छापेमारी होना गलत है। सरकार ने ऐसे विधायकों को टारगेट पर लिया है, जो भाजपा के पक्ष में वोट नहीं देंगे। विपक्षी सांसदों के वेल में पहुंचने पर उपसभापति पीजे कुरियन ने सदन को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया था।

विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि छापेमारी पूरे देश में की गई है। इनकम टैक्स अधिकारियों ने किसी विधायक की तलाशी नहीं ली है। केवल एक व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है।

सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि डर और भय का माहौल पूरे देश में है। गुजरात के कांग्रेस विधायकों को अपने पाले में करने के लिए भाजपा नीत सरकार नए नए हथकंडे अपना रही है।

लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। पहले राज्य सरकार तमाम हथकंडे अपना रही थी, अब केंद्र सरकार सीबीआई, आईटी और ईडी के माध्यम से विधायकों को परेशान कर रही है। शून्य काल के दौरान सदस्य उपसभापति के आसान के पास आकर तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगाने लगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital