अरुणाचलः कल ही करना होगा टुकी को बहुमत साबित
नई दिल्ली । अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री नबाम टुकी आज दोपहर बारह बजे कैबिनेट की बैठक करेंगे और फिर करीब एक बजे राज्यपाल से मिलने जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक वह बहुमत साबित करने के लिए राज्यपाल से और समय मांगेंगे। आपको बदा दें कि अरुणाचल प्रदेश के कार्यवाहक राज्यपाल तथागत रॉय ने टुकी को 16 जुलाई तक बहुमत साबित करने के लिए कहा है।
राज्यपाल ने गुरुवार को टुकी से कहा कि वह विधानसभा की बैठक बुलायें और बहुमत साबित करें। रॉय ने साथ ही कहा कि सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण और उचित तरीके से संचालित हो। पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी करायी जाये और बहुमत ध्वनिमत के आधार पर नहीं बल्कि मत विभाजन के आधार पर साबित किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को टुकी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को बहाल करने का आदेश दिया था।
अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें