अमित शाह के बयान के खिलाफ छत्तीसगढ़ में सभी जिला मुख्यालय पर पुतले फूंकेगी कांग्रेस
नई दिल्ली। कल छत्तीसगढ़ में एक कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को चतुर बनिया बताने के बाद अपने बयान पर घिरे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज सफाई दी। अमित शाह ने कहा कि उन्होंने जिस संदर्भ में कहा है, वह सभी लोगों ने सुना है।
इससे पहले कल अमित शाह को उनके बयान पर घेरते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने उनसे माफी मांगने को कहा था। सुरजेवाला ने कहा था कि शाह की टिप्पणी स्वतंत्रता सेनानियों, उनके बलिदान तथा गांधी का भी अपमान है।
अमित शाह के बयान के बाद हरकत में आयी छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने एलान किया कि वह सभी जिला मुख्यालयों में विरोध स्वरूप शाह का पुतला दहन करेगी।
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर किया है। लेकिन उन्हें चतुर बनिया कहना राष्ट्रपिता का अपमान है तथा वणिक समुदाय का भी अपमान है। राष्ट्रपिता के बारे में आपत्तिजनक बात कहना राजनीति की स्थापित मयार्दाओं के खिलाफ है।