अब फ़टे पुराने नोटों का टेंशन नहीं, बदलने के लिए यहाँ करें सम्पर्क

rupees

नई दिल्ली । अब यदि आपके पास भूलवश कोई फटा पुराना नोट आ जाए तो टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं है । अब आपको फटा नोट बदलने के लिए कोई कमीशन भी नहीं देना होगा और आप आराम से अपने फटे नोट के बदले नया नोट प्राप्त कर सकते हैं ।

अब लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए रिजर्व बैंक ने सभी बैंको को बिना किसी शुल्क के नोट बदलने के निर्देश दिये हैं। रिजर्व बैंक के एक आदेश के अनुसार फटे हुए नोट किसी बैंक की ब्रांच में बदले जा सकते हैं। आपके फ़टे नोट को बदलने के लिए बैंक कोई फीस या शुल्क नहीं लेंगे तथा आपको फटे नोट की पूरी कीमत मिलेगी ।

अभी तक नोट बदलने की सुविधा बैंकों की चेस्ट ब्रांच में ही मिलती थी। शहरो में फटे नोट को कमीशन एजेंट से बदलवाने के लिए कुछ कमीशन देना पड़ता था जो तय नहीं होता था और कमीशन एजेंट मन मर्ज़ी से कमीशन लिया करते थे । कई बार मामूली से डिफेक्ट वाले नोट को भी मजबूरन आधी कीमत में देना पड़ता था ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital