अब रामदेव की पतंजलि को छत्तीसगढ़ सरकार देगी 500 एकड़ ज़मीन

अब रामदेव की पतंजलि को छत्तीसगढ़ सरकार देगी 500 एकड़ ज़मीन

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव से जुड़े प्रतिष्ठान पतंजलि को कई बीजेपी शासित राज्यों में पहले ही कई हज़ार एकड़ ज़मीन मिल चुकी है। वहीँ छत्तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार भी पतंजलि को 500 एकड़ ज़मीन देने जा रही है।

जानकारी के मुताबिक रमन सरकार ने पतंजलि को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के नजदीक बिजेतला गांव में फूड प्रोसेसिंग यूनिट खोलने के लिए ज़मीन देने की पेशकश की है। राज्य सरकार ने इस यूनिट के लिए पतंजलि को 500 एकड़ जमीन देने के लिए चयन भी कर लिया है।

रविवार को पतंजलि योग पीठ के आचार्य बालकृष्ण ने यहां जमीन का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से भी मुलाकात की थी। जमीन आवंटन की प्रकिया पूरी होने के बाद फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का काम शुरू किया जाएगा।

बाबा रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण ने जमीन का मुआयना करने के बाद कहा कि यहां की जमीन नागपुर की तरह है, लिहाजा यहां संतरे और शहद की पैदावार अच्छी होगी।

बता दें कि इससे पहले बाबा रामदेव के प्रतिष्ठान पतंजलि को महाराष्ट्र, असम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश जैसे बीजेपी शासित राज्यों में भी कई हज़ार एकड़ ज़मींन मिल चुकी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital