अब योगी सरकार ने रद्द किए 15 सार्वजनिक अवकाश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 15 सार्वजनिक अवकाशों को रद्द करते हुए आदेश जारी किया है कि अब महापुरुषों के जन्मदिन के अवसर पर स्कूलों और सरकार दफ्तरों की छुट्टी नहीं रहेगी बल्कि इस दिन यथावत काम होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में यह फैसला किया गया।

फैसले की जानकारी देते हुए राज्य के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कैबिनेट ने महान हस्तियों की जयंती अथवा पुण्यतिथि पर होने वाले 15 सार्वजनिक अवकाश रद्द कर दिये हैं। उस दिन चर्चा, परिचर्चा, निबंध प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों के जरिए छात्रों को महान हस्तियों के बारे में शिक्षित किया जाएगा।’’

उत्तर प्रदेश में 42 सार्वजनिक अवकाश हैं, जिनमें से कम से कम 17 अवकाश महापुरूषों की जयंती अथवा पुण्यतिथि पर दिये जाते हैं। शर्मा ने कहा कि अवकाश की संशोधित सूची जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital