अब महागठबंधन का हिस्सा बनेंगे नायडू, दिल्ली में राहुल और पवार से करेंगे मुलाकात

अब महागठबंधन का हिस्सा बनेंगे नायडू, दिल्ली में राहुल और पवार से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली। 2019 के आम चुनावो में विपक्ष के महागठबंधन को एक और नया साझीदार मिलने की सम्भावना बन रही है। कभी एनडीए का हिस्सा रही तेलगु देशम पार्टी अब महागठबंधन का हिस्सा बनना चाहती है।

2019 के आम चुनावो में विपक्ष के महागठबंधन की मुहीम को आगे बढ़ाने के लिए आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू दिल्ली में हैं। वे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात करेंगे।

इससे पहले नायडू दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल, बसपा सुप्रीमो मायावती और लोकतान्त्रिक जनता दल के संस्थापक शरद यादव से मुलाकात कर चुके हैं। वहीँ आज गुरुवार को नायडू दिल्ली में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के साथ दोपहर में लंच पर बैठक करेंगे।

इतना ही नहीं चंद्रबाबू नायडू नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीजेपी के बागी नेता यशवंत सिन्हा से भी मुलाकात कर सकते हैं।

गौरतलब है कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और टीडीपी में गठबंधन हुआ है। दोनों पार्टियों ने पुराने गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे का हाथ थाम लिया है। इसलिए इस बात की पूरी संभावनाएं बन रही हैं कि 2019 के आम चुनावो में तेलगू देशम पार्टी विपक्ष के गठबंधन में बड़ी भूमिका निभाए और दक्षिण भारत में कांग्रेस के साथ मिलकर बीजेपी को कड़ी चुनौती पेश करे।

गौरतलब है कि चन्द्रबाबू नायडू की पार्टी तेलगुदेशम एनडीए का हिस्सा थी लेकिन आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य दर्जा दिए जाने की मांग मोदी सरकार द्वारा न माने जाने के बाद टीडीपी ने एनडीए से किनारा कर लिया था। आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर टीडीपी ने संसद के बाद और संसद के अंदर जुझारू रुख दिखाया। संसद के सत्र के दौरान टीडीपी सांसदो ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन भी किये।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital