सऊदी अरब : कम्पनियों से निकाले गए कर्मचारियों का उग्र प्रदर्शन, कारों, बसों को आग लगाई

mecca-protest

जेद्दाह । सऊदी की कई कम्पनियों द्वारा आर्थिक मंदी के कारण निकाले गए करीब 50000 वर्कर्स द्वारा पवित्र शहर मक्का में किये गए उग्र विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़े स्तर पर आगजनी की गई । प्रदर्शनकारियों ने कई बसों और कारों को आग के हवाले कर दिया ।

अलआलम टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब की कई कंपनियों द्वारा अपने मज़दूरों को मज़दूरी न देने के कारण शनिवार की रात को बहुत से मज़दूरों ने कई बसों को आग लगा दी।

बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों के शीशे तोड़ दिये। मक्के के अग्निशमन केन्द्र ने बतया है कि उसने आग लगी 17 बसों की आग बुझाई। इस घटना में बिन लादिन कंपनी के कई कर्मचारी शामिल हैं।

इससे पहले शनिवार को सऊदी अरब के कई नगरों में उन 50 हज़ार मज़दूरों ने प्रदर्शन किये थे जिन्हें पिछले चार महीनों से वेतन नहीं मिला और अब उन्हें निकालने के आदेश दिये गए हैं। कुछ पश्चिमी संचार माध्यमों ने हाल ही में बताया है कि सऊदी अरब ने पहली बार विश्व बैंक से दस अरब डालर का क़र्ज़ा लिया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital