राजीव धवन ने हिन्दू महासभा का नक्शा फाड़ा, कहा ‘आपने कोर्ट का मजाक बना रखा है’

राजीव धवन ने हिन्दू महासभा का नक्शा फाड़ा, कहा ‘आपने कोर्ट का मजाक बना रखा है’

नई दिल्ली। अयोध्या में विवादित भूमि के मालिकाना हक को लेकर आज सुप्रीमकोर्ट में अंतिम दिन की सुनवाई चल रही है। कोर्ट की कार्यवाही शुरू होते ही चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने दोनों पक्षों के वकीलों से एक बार फिर कहा कि आज शाम पांच बजे तक हर हाल में सुनवाई पूरी कर ली जाए।

कोर्ट की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों पक्षों के वकीलों ने अपनी अपनी अंतिम दलीलें कोर्ट के समक्ष रखना शुरू किया। इस बीच हिन्दू महासभा के वकील विकास सिंह ने एडिशनल डॉक्यूमेंट के तौर पर पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल की किताब बेंच को दी जिस पर मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने कड़ा एतराज जताया।

हिन्दू पक्ष के वकील ने कहा कि “मैं किताब पर अपना जवाब नहीं दे रहा हूं लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक एक नक्शा दिखाना चाहता हूं।’ इस पर मुस्लिम पक्ष के वकील ने आपत्ति जताते हुए कहा कि जो नक्शा दिया जा रहा है वह किताब का हिस्सा नहीं है।

जब दोनों पक्षों के वकील के बीच नौकझौंक बढ़ी तो मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने हिन्दू पक्ष के वकील विकास सिंह द्वारा दिया गया नक्शा फाड़ दिया। इतना ही नहीं राजीव धवन ने कहा कि आपने कोर्ट का मजाक बना रखा है, मनगढ़ंत कहानियां न पेश की जाएँ।

नक्शा फाड़े जाने पर सुनवाई कर रही पीठ ने भी नाराज़गी जताई। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने सुनवाई के दौरान कहा कि हमारी तरफ से दोनों ओर से बहस पूरी हो चुकी है। हम सिर्फ  इसलिए सुन रहे हैं कि कोई कुछ कहना चाहता है तो कह दे, हम अभी उठ कर जा भी सकते हैं।

इससे पहले मुस्लिम पक्षकारो ने सुन्नी वक्फ बोर्ड के केस वापस लेने, मध्यस्थता करने या दावा छोड़ने की बात को अफवाह बताया और सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा दावा वापसी संबंधी हलफनामे की चर्चाओं को सिरे से खारिज कर दिया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital