रमज़ान में दिल्ली के मुस्लिम इलाको में हो रही बिजली कटौती, सफाई का इंतजाम नहीं

13467571_1034479999967000_1763029340_o (1)

नई दिल्ली । दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने दावा किया था कि रमज़ान के दौरान मुस्लिम विस्तारो में 24 घंटे बिजली दी जायेगी तथा पानी की कमी नहीं होने दी जायेगी लेकिन असलियत यह है कि रमज़ान शुरू होने के बाद मुस्लिम बस्तियों में आम दिनों से अधिक विद्युत कटौती की जा रही है ।

इसके अलावा मुस्लिम इलाको में न सफाई का ध्यान रखा जा रहा है और न ही पानी की पर्याप्त सप्लाई दी जा रही है । पूर्वी दिल्ली के इलाको में विद्युत कटौती का हाल दक्षिणी दिल्ली से भी ज़्यादा बुरा है । वहीँ ओखला, शाहीन बाग़, बटला हॉउस में गंदगी के ढेर जमाँ हैं । रमज़ान के दौरान भी इन इलाको में सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है ।

शाहीन बाग़ में कई जगह सीवर जाम होने से सड़क पर सीवर का गन्दा पानी बहने की शिकायते हैं । गन्दा पानी जमा होने के कारण नमाज़ के लिए मस्जिद जाने वाले लोगों को रास्ता बदलकर जाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है ।

खबर लिखे जाने से समय भी दिल्ली के कई इलाको की बिजली गुल थी । शाहीन बाग़ में लोगों ने बताया कि बिजली दिन में कई कई बार जा रही है । खासकर सहरी के समय बिजली न होने से बड़ी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital